उत्तराखण्ड के प्रादेशिक सेना में तैनात एक जवान बैरक से लापता हो गया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस और टैरिटोरियल आर्मी ड्रोन टीम लापता जवान की खोजबीन को जंगलों में कांबिग भी और ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई, लेकिन लापता जवान का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 130 आईएनएफ में तैनात मुक्तेश्वर निवासी रवींद्र सिंह कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।तहरीर के अनुसार प्रादेशिक सेना में कार्यरत उनके ससुर राजेंद्र सिंह बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा अपनी बैरक से लापता हो गए। वह मोबाइल फोन भी बैरक में ही छोड़ गए।पुलिस रोडवेज बस स्टेशन सहित अन्य इलाकों में भी लोगों से भी पूछताछ कीl परिजन का कहना है कि कासनी पिथौरागढ़ से 14 जनवरी की सुबह राजेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान से लापता हैं