देहरादून।आज सचिव पीडब्ल्यूडी पंकज कुमार पांडे ने देहरादून शहर की सड़कों का निरीक्षण किया और बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़कों की स्थिति बेहतर करने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पंकज कुमार पांडे ने कहा कि बरसात के कारण सड़कें जगह-जगह से उखड़ गई हैं।नालियों की स्थिति भी बहुत खराब है इसके साथ ही स्मार्ट सिटी का काम भी निरंतर जारी है जिसके कारण कहीं ना कहीं स्थितियां और खराब हुई है इसलिए आज विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सड़कों की स्थिति को ठीक किया जाए। हालांकि उनकी मानें तो लगातार जारी बरसात के चलते कार्य करने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है, बावजूद इसके विभाग कार्य करने में जुटा हुआ है । अक्टूबर के अंत तक सभी काम पूरे होने की उन्होंने उम्मीद जताई। लास्ट तक हम लोग सभी कार्य समय से पूरे कर लेंगे।उत्तराखंड में बरसात के चलते सड़कों पर मलबा आने, लैंडस्लाइड और पुल टूटने की घटनाएं सामने आने को लेकर सचिव पीडब्ल्यूडी का कहना है कि विभागीय तौर पर सभी तैयारियां दुरुस्त हैं । आपदा ग्रसित क्षेत्र में मशीनरी पहले से ही तैनात है विभाग के पास जितनी भी मशीनरी हैं वह सभी उपयोग में लाई जा रही है और जहां भी इस तरीके की घटना सामने आ रही है उसका निस्तारण विभाग त्वरित रूप से कर रहा है।