देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड मिशन” के तहत आज चेन्नई के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। दो दिवसीय दौरे पर देश के प्रतिष्ठित और प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें दिसम्बर में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करूंगा।हमारी सरकार विभिन्न पारदर्शी नीतियों के माध्यम से प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए क्रियाशील है।
दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री धामी चेन्नई के लिए रवाना
