नैनीताल –पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों ,होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, में शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में महिला उ0नि0 प्रीति चौकी प्रभारी आर.टी.ओ. के द्वारा मय पुलिस बल के आर.टी.ओ क्षेत्र में ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाते हुए निम्न कार्यवाही की गई।
1-अभियुक्त रितेश यादव पुत्र अदालत यादव निवासी ग्राम फुलवरिया गौरी बाजार देवरिया हाल पता कोहली कॉलोनी थाना मुखानी जनपद नैनीताल के कब्जे से 48 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का व 17 पव्वे 8pm व्हिस्की, 14 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की के साथ पुरानी संडे बाजार प्रेमपुर लोश्यानी से गिरफ्तार किया गया।
2- अभियुक्त दीपक चंद्र पनेरु पुत्र पूर्णचंद्र पनेरु निवासी ग्राम सुरंग ब्लॉक ओखल कांडा कंसीव जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 29 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का, 10 पव्वे 8pm व्हिस्की, 15 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की के साथ हीरा चिकन कॉर्नर दुकान के पास छड़ायल मुखानी से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुखानी में 60आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।