देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने और अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली थे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को केंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. संधु को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। बता दें कि वह 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी थे। उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है, संधू को 2021 में उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था। वह 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधु को केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी
