देहरादून। उत्तराखण्ड चुनाव-2022 को ध्यान में रखते हुए तैयारियां आरंभ हो गई है ।अपने इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए आज राजधानी से एक विकास रथ का शुभारंभ किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विकास रथ और एलईडी वालों को रवाना किया है जो स्थान- स्थान पर घूम कर आम जनता को सरकार की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराएगा। विकास रथ वास्तव में भारतीय जनता पार्टी के का विजय रथ है जो उत्तराखण्ड चुनाव 2022 को देखते हुए सड़क पर उतारा गया है ।
हमारा विकास रथ पहुंचायेगा घर -घर सरकार की नीतियां
