देहरादून – ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड की एक मासिक सभा महासंघ के घटक दल वैदिक ब्राह्मण सभा के माध्यम से श्रीराम परशुराम मन्दिर परशुराम मार्ग प्रकाश नगर में हुई। सभा में ब्राह्मण समाज द्वारा वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय पर चर्चा हुई।आगामी हिन्दू नव वर्ष आरम्भ होने पर 2 अप्रैल को देहरादून नगर के घंटाघर पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर 2100 दीपक की दीप रंगोली सजाई जाएगी। नगर के मुख्य स्थानों पर प्रचार बैनर लगाए जाएंगे तथा हिन्दू नववर्ष के 2000 बैनर परशुराम जी के चित्र के साथ बनवाये जाएंगे।इस वर्ष भगवान परशुराम जन्म उत्सव भव्यता से आयोजित करने का विचार बना गत दो वर्षों से कोरोना के कारण परशुराम जन्म के अवसर पर कोई भव्य कार्यक्रम देवभूमि में आयोजित नही हो पाया इस वर्ष नगर शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से ब्राह्मण आराध्य परशुराम जी का जन्म उत्सव आयोजित होगा। अन्य विषयों पर चर्चा के बाद शांति पाठ के साथ सभा का विश्राम हुआ। आज की सभा में महासंघ के संरक्षक आचार्य सुभाषचन्द जोशी, मुख्य संयोजक इंजीनियर ओपी वशिष्ठ, उप मुख्य संयोजक एस पी पाठक, महासंघ महासचिव अरुण कुमार शर्मा, प्रचार सचिव/प्रवक्ता वी डी शर्मा तथा शशि शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पंडित थानेश्वर उपाध्यक्ष, बृजमोहन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, पंडित रामप्रसाद गौतम, राजेश शर्मा,डॉ राजेश मोहन, जवाहरलाल शर्मा, अरविन्द शर्मा, सुरजकुमारी शर्मा, कामिनी कपिल, रमा गौड़, अनिता शर्मा, अनिता राजवंशी उपस्थित रहे।
- ← प्रधानमंत्री ने 19 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मेक इन इंडिया ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस की सुविधाओं का एक साथ 2 स्थानों पर उद्घाटन किया
- उत्तराखंड में देहरादून, श्रीनगर और हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे राज्य के विभिन्न स्थानों से छात्र और छात्राएं प्रतिभाग करेंगे →