हल्द्वानी । मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि आगामी सप्ताह में6 दिसंबर से ग्रामीण रोजगार विकास प्रशिक्षण के अनेक कार्यक्रम लगभग पूरे माह संचालित किए जाएंगे । जिसमें जैविक खेती, फार्म आजीविका, महिला विकास समृद्धि परियोजना आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा । डॉ तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एन आर एल एम से जुड़े अधिकारियों, कार्मिकों की क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ सी एल एफ एम, ग्राम संगठन ,सीआरपी एफ ,सक्रिय महिलाओं के कामकाज की सुविधा का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके परिणाम स्वरूप निर्बल उत्पादक समूह के सदस्यों क्षमता का विकास उनकी आत्मनिर्भरता और सफलता सुनिश्चित हो सकेगी । निश्चित रूप से 6दिसंबर से 28 दिसंबर के मध्य चलने वाले ऐसे दो दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह ,ग्राम संगठन एवं सीएलएफ के लिए लाभकारी साबित होंगे ।
- ← इंटरनेशनल लॉ कमीशन में 5 साल के लिए चुने गए भारतीय प्रोफेसर – जाने पूरी खबर
- हो हर घर दस्तक अभियान- सी एम →