चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 दिसंबर 1978 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। बिपिन रावत उत्तराखंड के एक राजपूत परिवार में हुआ था जो पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा है। बिपिन रावत अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी से ताल्लुक रखते थे जिन्होंने भारतीय सेना की सेवा की थी।
आतंकवादियों का सफाया करने और देश के ऊपर ऊंची आंख दिखाने वालो का सफाया करने वालो में से एक थे हमारे भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत आर्मी परिवार में जन्मे अपने समय के सबसे प्रसिद्ध सैनिकों में से एक, जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी, 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में पदभार ग्रहण किया और इस पद पर कब्जा करने वाले पहले आर्मी अफसर बने थे। अपने 63 साल के अपने जीवनकाल में जनरल बिपिन रावत ने अनेको ऐसे कई काम किए, जो हमेशा लोगो के दिलो में हमेशा याद रखे जाएंगे। सबके लिए प्रेरणा का स्रोत थे विपिन रावत।