देहरादून – सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग रेनु दुग्गल की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी देहरादून कैन्ट विधानसभा/अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल द्वारा जिसमें पूरे 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर तक पहुंचने हेतु रूट चार्ट/वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट से मतदान प्रक्रिया हेतु बनाई गई 05 टीमों को ऋषिपर्णा सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार शुरू किया गया है। उन्होंने सभी टीमों के सदस्यों को अपनी-अपनी टीम समन्वय करते हुए इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान अपनाई जाने वाली सभी गतिविधियां तथा टीम के प्रत्येक कार्मिक के दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
- ← देवेन्द्र सिंह पुंडीर ने बूस्टर डोज लगाते हुए कहा इसमे घबराने की बात नही हैं
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज वर्चुअल रैली रद्द →