देहरादून। दिसंबर माह के दस्तक के साथ ही राज्य में शीत का प्रभाव बढ़ने लगा है। मौसम करवट ले चुका है। उत्तराखण्ड में जगह-जगह बर्फ गिरने और बारिश होने कारण पारा गिरने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ने वाला है। चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के इलाकों में बारिश और हिमपात का प्रभाव बना रहेगा ,ऐसा मौसम विभाग का कहना है। नैनीताल, टिहरी और मुक्तेश्वर में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है। तेज शीतल हवायें चल रहीं हैं। लोगों के द्वारा ठंड से बचने के लिए गर्म तासीर वाली खाद्य वस्तुएं को अपनी दिनचर्या में शामिल की जा रहीं हैं।