उत्तराखण्ड

देहरादून में 17 नई सस्ता गल्ला दुकानें शुरू, 12 और के लिए टेंडर जारी

देहरादून।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने वर्षों से लंबित सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 17 नई उचित दर (सस्ता गल्ला) राशन की दुकानें खोली जा चुकी हैं, जबकि 12 दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

लंबे समय से शहर के कई क्षेत्रों में उचित दर दुकानों की संख्या कम होने से उपभोक्ताओं को एक ही दुकान पर भीड़ का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी ने इस समस्या को देखते हुए संबंधित पत्रावली को पुनः सक्रिय किया और नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया तेज की।

जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु, त्यागपत्र, आबादी वृद्धि और उपभोक्ता भार में इजाफा होने के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट उत्तराखण्ड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयन समिति की संस्तुति पर 17 विक्रेताओं को दुकानों का आवंटन किया गया है।

अब जिला प्रशासन ने 12 नई दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। इनमें नगर निगम देहरादून अंतर्गत—डालनवाला क्षेत्र दून विहार जाखन, कनाटप्लेस चुक्खुवाला, मियावाला क्षेत्र बालावाला, मोहकमपुर, ब्रहमणवाला, रायपुर प्रथम डांडा लखौण्ड (खुदानेवाला); नगर पालिका मसूरी अंतर्गत—बार्लोगंज; नगर निगम ऋषिकेश अंतर्गत—अम्बेडकर चौक, अद्वैतानंद मार्ग, मुखर्जी चौक, इंद्रा नगर, आशुतोष नगर शामिल हैं।

जिला प्रशासन का कहना है कि नई दुकानों के खुलने से उपभोक्ताओं को नजदीक में राशन उपलब्ध होगा और भीड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *