उत्तराखण्ड

19 से 22 अगस्त तक चलेगा गैरसैण भराड़ीसैंण में मानसून सत्र

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार का सत्र पूरी तरह से सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से उन्नत होगा।
ऋतु खंडूरी ने कहा, “हम पूरी तैयारी के साथ मानसून सत्र करने जा रहे हैं। इस बार विधानसभा में सभी व्यवस्थाएं फुल-प्रूफ होंगी। विशेष रूप से ध्वनि व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।” उन्होंने बताया कि आईआईटी रुड़की के सहयोग से साउंड प्रूफिंग और साउंड इको को लेकर गहन तकनीकी कार्य किया गया है, जिससे सदन की कार्यवाही के दौरान किसी भी तरह की ध्वनि गूंज या तकनीकी समस्या नहीं होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार का मानसून सत्र न केवल विषय-वस्तु के लिहाज़ से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि तकनीकी दृष्टि से भी इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया गया है।
गौरतलब है कि मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार कई अहम विधेयकों को सदन में प्रस्तुत कर सकती है, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *