देहरादून – सोमवार को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ा दी थी मतदान शाम छह बजे तक चला। इसी कड़ी में CM पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य कई बड़े दिग्गज परिवार के साथ अपना वोट डालने पहुंचे। सोमवार को प्रदेश के करीब 82 लाख मतदाताओं के वोट न सिर्फ 632 प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं, बल्कि राज्य का भविष्य भी लिख रहे हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव बदलाव के लिहाज से कुछ मायनों में अहम माना जा रहा है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बेटे कुलदीप गोदियाल, बिटिया कल्पना गोदियाल के साथ भटकोट पोल पर अपना मतदान किया पूर्व मुख्यमंत्री व एचआरडी मिनिस्टर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी आरुषि निशंक से साथ वोट डालने पहुंचे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी नें मतदान से पहले घर में पूजा पाठ किया और उसके बाद मतदान केंद्र पहुंचकर अपने परिवार के साथ वोट डाला।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने चकराता में किया मताधिकार का इस्तेमाल कियाl
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था
