Latest News अन्य दिल्ली/NCR देश

पीएम मोदी ने राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को दी विदाई

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को विदाई दी। इस अवसर पर राज्यसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा हर पांच साल में बदल जाती है जबकि राज्यसभा को हर दो साल में नई जीवनदायिनी शक्ति मिलती है।

राज्यसभा के 68 सदस्य अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद फरवरी और मई के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा मे कहा कि “यह सदन हर दो वर्ष के बाद एक नई प्राण शक्ति प्राप्त करता है, एक नई ऊर्जा प्राप्त करता है, एक नये उमंग और उत्साह का वातावरण भर देता है। इसलिए ये हर दो साल में होने वाली विदाई है वो विदाई एक प्रकार से विदाई नहीं होती है।उन्होंने कहा कि वो ऐसी स्मृतियों को यहां छोड़कर जाते हैं जो स्मृतियां आने वाली जो नई बैच होती है उनके लिए एक अनमोल विरासत होती है। जिस विरासत को वो अपने कार्यकाल के दौरान और अधिक मूल्यवान बनाने का प्रयास करते हैं। जो आदरणीय सांसदगण अपनी कुछ लोग जा रहे हैं। हो सकता है कुछ लोग आने के लिए जा रहे हो और कुछ लोग जाने के लिए जा रहे हैं।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *