कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु 1 मई 2024 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलायें जाने हेतु आदेशित किया गया है । अभियान चलाने से पूर्व लगातार अभी तक पौड़ी पुलिस ने जनपद में नाबालिगों को वाहन न देने और ना ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के सम्बन्ध में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन की मीटिंग लेने के साथ-साथ जागरूक किया । इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन न करने पर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये हैं । निर्गत निर्देशों के क्रम में बुधवार को अभियान के पहले दिन कोतवाली कोटद्वार ने 13, थाना लक्ष्मणझूला ने 5, कोतवाली पौड़ी ने 1, यातायात कोटद्वार ने 2 एवं यातायात श्रीनगर ने 1, कुल 22 नाबालिग वाहन चालकों को वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके वाहनों को सीज कर अभिभावकों, वाहन स्वामी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 25-25 हजार रूपए का चालान काटकर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।
- ← मुख्य सचिव ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारियों को एक सप्ताह की डेडलाइन दी
- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज बदरीनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया →