Latest News अन्य उत्तराखंड देश

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के बयान पर भाजपा का हमला

देहरादून – वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी उत्तराखंडियों को लेकर दिए बयान पर घिर गए हैं। भाजपा ने मनीष के बयान पर जहां हमला बोला है वहीं खंडूड़ी ने कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं, लेकिन उनके बयान को पूरे संदर्भ में देखने की जरूरत है। कांग्रेस की ओर से गढ़वाल लोकसभा में निकाली गई न्याय स्वाभिमान यात्रा के दौरान मनीष खंडूड़ी ने उक्त बयान दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के हमलावर रुख के बीच मनीष खंडूड़ी ने बयान पर कायम रहने की बात करते हुए कहा कि, उन्होंने उत्तराखंडियत, पहाड़ी और गढ़वाली शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किए जो अंकिता के हत्यारों की मदद कर रहे हैं, जिन्होंने सुबूत मिटाने के लिए रिजॉर्ट तुड़वाया।सरकारी वकील बदलने के लिए उन्हें धरना देना पड़ा।मनीष ने कहा कि भाजपा नेता उनके बयान को काटकर पेश कर रहे हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मनीष ने कहा कि जिन लोगों को उनके बयान से बुरा लग रहा है, वो अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड और गढ़वाल के अपमान का परिणाम अवश्य भुगतेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बेतुकी बयानबाजी से भाजपा में आक्रोश है।भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि अपमानजनक भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी की रीति का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता करन माहरा और मनीष खंडूड़ी से पहले उनके शीर्ष नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर एक पूरे ओबीसी समाज का अपमान कर चुके हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *