Latest News अन्य आस्था

स्कूल का दो मंजिला भवन ढहने से 16 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत

अबुजा  – नाइजीरिया में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां, एक विद्यालय का दो मंजिला भवन ढह गया। इस हादसे में 16 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) का कहना है कि यह हादसा प्लैटो राज्य के जोस शहर में हुआ। इनईएमए ने आगे बताया कि हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्लैटो राज्य की सरकार का कहना है कि हादसे के बाद मौके पर करीब 120 लोग फंस गए थे। राज्यपाल कालेब मनश्शे मुतफवांग ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सेंट एकेडेमिक स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *