Latest News अन्य उत्तराखंड देश

बी0एस0 नेगी महिला पालिटेक्निक में महिला दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये

देहरादून – बी0एस0 नेगी महिला पालिटेक्निक में महिला दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नमिता मंमगाई तथा विशिष्ट अतिथि डा0 कुसुम अरूणाचलम ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा0 कुसुम ने कहा कि यह दशक महिलाओं का दशक है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो। उसके बावजूद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और शोषण की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है । अब वक्त आ गया है जब महिलाओं को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़कर अपनी पहचान खुद बनानी होगी। समारोह में संस्थान की इन-हाऊस मैगजीन विविधा का विमोचन भी किया गया। यह मैगजीन संस्थान की संस्थापिका शोभना वाही को समर्पित है और संस्थान में होने वाली गतिविधियोेें पर आधारित है। महिला दिवस के अवसर पर शोभना वाही स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड शिवानी बिष्ट को दिया गया।

पुरूस्कार स्वरूप उसे पच्चीस हजार रूपये नकद दिये। इसके अलावा शोभना वाही स्कालरशिप फार एक्सेलेन्स की विजेता रही रिमझिम भाटिया एव॔ आर्या सिह। जिन्हें क्रमशः नौहजार एंव पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा फैशन शो। जिसमें संस्थान की छात्राओं ने माडलिंग और ड्रेस डिजाइन भी की। संस्थान की दो पूर्व छात्राओं खुशी चौहान एंव कनक द्वारा भी ड्रेस स्पांसर की गई। फैशन शो में कनक व खुशी चौहान तथा कु0 फरहीन को बेस्ट माडल का अवार्ड मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा भी छात्राओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी एंव फूड स्टाल भी लगाये गये।संस्थान में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसकी विजेता रही अंजली, आंचल, महिमा ने हेयर स्टाइल, मेकअप में हुमैरा, खुशबु कविता पाठ पोस्टर मेकिंग, मानसी राना, मौलिका, काजल मेहंदी, फरहीन, सुरभी, अंशिका शर्मा फ्लावर अरेजमेेंट, शालिनी, नेहा, आर्या सेल्फ कम्पोजड पोईट्री, प्रियंका मित्तल, शरमीन, भाग्यरथी मोटीवेशनल और सिगनीफिकेंट वहीं स्पीच आन वूमन्स डे का खिताब शमरीन, पूजा बिष्ट व रिमझिम के नाम रहा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *