हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ड्यूटी के साथ शिव भक्तों की सेवा भी कर रही हैं, कावड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न करने में जहाँ हरिद्वार पुलिस अपनी ड्यूटी देकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं, तो वही दूसरी ओर शिव भक्त कावड़ियों की सेवा कर अपना धर्म निभा रही है। जल लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे भोले के भक्तों को फल और पानी वितरित किया गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल आज सुबह पुलिस ऑफिसर्स संग कांवड़ पटरी पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों और ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को शीतल पेय और फल बांटे। शांति और सद्भाव के साथ मेला संपन्न कराने पर दिया जोर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चंडी चौक से भ्रमण करते हुए सिंहद्वार, जटवाड़ा पुल, बहादराबाद ने पटरी का भ्रमण किया गया। हरिद्वार के एसएसपी ने शांति और सद्भाव के साथ मेला संपन्न कराने पर जोर दिया। एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चंडी चौक से भ्रमण करते हुए सिंहद्वार, जटवाड़ा पुल, बहादराबाद ने पटरी का भ्रमण किया गया। जो शिव भक्त कांवड़ पटरी मार्ग से जल लेकर प्रस्थान कर रहे थे, उनमें पुष्प वर्षा एवं उन्हें फल आदि वस्तुएं वितरित किए गए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि आप सच्चे शिव भक्त हैं, जो शांतिपूर्वक नियमानुसार जल लेकर अपने गंतव्य हेतु जा रहे हैं। हरिद्वार पुलिस का कहना था की आपकी मनोकामना भोले शिव शंकर अवश्य पूर्ण करेंगे। जिस पर शिवभक्त काफी प्रसन्न हुए उन्होंने हरिद्वार पुलिस की इस पहल की सरहाना करते हुए जय जयकार के नारे लगाते हुए खुशी खुशी अपने गंतव्य को प्रस्थान किया गया।
वहीं दूसरी तरफ आमजन व कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के सुचारू प्रबंधन के लिये उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान तथा चण्डीगढ़ राज्यों के साथ अंतरराज्यीय मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें कांवड व डीजे के लिये मानक तय किये गये कांवड़ की अधिकतम ऊँचाई 10 फ़ीट और चौड़ाई 12 फ़ीट होगी। ताकि दुर्घटनाओं व जाम की स्थिति से बचा जा सके। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा डीजे पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारु यातायात और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा भीमगौड़ा सेक्टर में अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं प्रचलित कांवड़ मेला 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड टीम द्वारा रोडवेज़ बस स्टैंड, हरिद्वार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने यात्रियों के सामान, लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की, यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। हरिद्वार पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, हर की पैड़ी, और प्रमुख घाटों पर भी लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य न सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि श्रद्धालुओं को भयमुक्त वातावरण देना भी है।
शिव भक्त कावड़ियों की सेवा कर अपना धर्म निभा रही हरिद्वार पुलिस
