चमोली। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा 2025 के दौरान दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त स्वयं यात्रा पर आए थे। यात्रा के दौरान भारी भीड़, विषम भूगोल, कठिन मौसम और ऊंचाई जैसे चुनौतियों के बावजूद चमोली पुलिस द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, अनुशासन और यात्रियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार देखकर वे अत्यंत प्रसन्न और प्रभावित हुए। इसी उत्कृष्ट सेवाभाव और जिम्मेदारी को देखते हुए, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त द्वारा थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत, चौकी प्रभारी घांघरिया अमनदीप सिंह सहित कांस्टेबल गौरव,कांस्टेबल राहुल सिंह,कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह,होमगार्ड मुकेश व होमगार्ड सचिन को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत कर्तव्यनिष्ठा का, बल्कि चमोली पुलिस की टीम भावना, सेवाभाव और अनुशासन का प्रतीक है। चमोली पुलिस इस सम्मान को गर्व और प्रेरणा के रूप में स्वीकार करते हुए, भविष्य में भी यात्रियों और जनसामान्य की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लेती है।
उत्कृष्ट ड्यूटी का सम्मान : हेमकुंड साहिब यात्रा में पुलिस की सराहना
