देहरादून – महिला हैल्पलाइन/एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल बागेश्वर द्वारा होटलों/ब्यूटी पार्लरों में चलाया गया चैकिंग अभियानl पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार दिनांकः 30-04-22 को प्रभारी, महिला हैल्प लाईन खष्टी बिष्ट अपनी टीम के व एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल बागेश्वर द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर होटल/ब्यूटी पार्लरों में चौकिंग की गयीl होटलों में चैकिंग के दौरान होटल मालिंकों को हिदायत दी गयी कि बिना आई0डी0 प्रूफ के किसी भी व्यत्ति को होटल में न ठहरायेंl साथ ही किसी व्यत्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करें तथा होटल में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करेंl चौकिंग के दौरान एक व्यत्ति के बिना आई0डी0 होटल में ठहरने पर होटल मालिक का चालान किया गया। इसी क्रम में ब्यूटी पार्लरों की चैकिंग की गई तो किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गयी साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। टीम द्वारा सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने हेतु बताया गया।
- ← मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु व 9 लोगों के घायल होने पर दुःख व्यक्त किया
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वनाग्नि की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक की →