नैनीताल – नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत संचालित दुग्ध अवशीतन केंद्र हैडिया गांव भीमताल का जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा आज रिमझिम बरसात में दुग्ध अवशीतन केंद्र है डिया गांव भीमताल का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दुग्ध अवशीतन केंद्र प्लांट मशीनरी का बारीकी से निरीक्षण कर किस तरह से दूध को ठंडा किया जाता है उसकी जानकारी ली गई इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्वतीय क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध अवशीतन केंद्र के माध्यम से हो रहे हो लाभ की जानकारी लेते हुए दुग्ध उत्पादकों की किसी भी तरह की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के आदेश दुग्ध संघ अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा विगत वर्ष प्राकृतिक आपदा में अतिवृष्टि के चलते अवशीतन केंद्र की नदी छोर की सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से अवशीतन केंद्र को उत्पन्न हो रहे खतरे से अवगत कराया गया। जिस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के मौके पर ही निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के दुग्ध अवशीतन केंद्र भ्रमण पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित अधिकारियों ने आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रभारी अधिकारी प्रशासन डॉ कुमार अजीत सिंह, प्रभारी विद उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र सुभाष बाबू,वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक डॉ. अमृतलाल श्रीवास्तव, प्रभारी पी एंड आईं मोहन जोशी, प्रभारी ए एच डॉ रमेश मेहता, प्रभारी एमआईएस पी.एस खत्री, पूरन मिश्रा आदि मौजूद रहे।