हरिद्वार :
शहर के एक प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी के घर गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब चार दिन पहले काम पर रखी गई एक महिला नौकरानी ने पूरे परिवार को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया और लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई। यह घटना ज्वालापुर क्षेत्र के आरके एन्क्लेव में घटी, जहां कारोबारी परिवार रहता है।
इस वारदात के शिकार हुए परिवार में BCY ज्वैलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा, और उनका चार वर्षीय बेटा शिवा है। महिला को चार दिन पहले ही घरेलू कामकाज के लिए नियुक्त किया गया था।
गुरुवार सुबह महिला ने परिवार के सभी सदस्यों को चाय परोसी। कुछ ही मिनटों में तीनों सदस्य बेहोश हो गए। दिनभर किसी को कुछ पता नहीं चला। देर शाम जब यशपाल और उनकी पत्नी को होश आया, तो घर का नजारा देखकर वे हैरान रह गए—कमरों में सामान बिखरा हुआ था, अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और नौकरानी गायब थी।
परिवार को तत्काल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
CCTV में महिला की तस्वीर कैद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें महिला तड़के अकेले घर से निकलती दिखाई दी। उसका चेहरा साफ दिख रहा है जिससे उसकी पहचान की जा चुकी है। पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स और संभावित ठिकानों की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह वारदात एक पूरी तरह से सोची-समझी योजना के तहत अंजाम दी गई है। महिला ने पहले परिवार का भरोसा जीता, दिनचर्या को समझा और फिर मौका देखकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश तेज कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि CCTV फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए अपनाएं ये ज़रूरी सावधानियां:
- किसी भी नौकरानी को रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराएं
- पहचान पत्र, आधार कार्ड, और मोबाइल नंबर की पुष्टि जरूर करें
- घर में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं
- काम के शुरुआती दिनों में विशेष सतर्कता रखें
संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।