उत्तराखण्ड

विधानसभा सत्र: विपक्ष के हंगामे और तोड़फोड़ के बीच कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित

भराड़ीसैंण:

सत्र के पहले दिन विपक्ष द्वारा तोड़-फोड़ और हंगामा किया गया। ये बात भुला दी गई की सदन का सत्र कर दाता के पैसों से चलता है और ये बेहद दुखद है। सदन के अंदर सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट को तोड़ दिया।

सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।विपक्ष ने सचिव की टेबल को पलट दिया,मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल नहीं चल पाया,विपक्ष के हंगामे के चलते सदन में नहीं चल पाया प्रश्नकाल। सुबह 11 बजे से लेकर अब तक चार बार हो चुका सदन स्थगित।

सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित की गई है। वहीं विपक्ष का हंगामा जारी है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी। उनके बाद सदन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज फिर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री सौरभ बहुगुणा ने श्रद्धांजलि दी।
सीएम धामी ने कहा, मुन्नी देवी ने अपने पति पूर्व विधायक मदन लाल शाह की मृत्यु के बाद न केवल अपने परिवार को संभाला बल्कि उनकी राजनीतिक विरासत को भी आगे बढ़ाया। मुन्नी देवी जनता से सीधा संवाद करने में विश्वास रखती थीं। मैं अस्पताल में उनसे मिला। बीमारी में भी वह अपने क्षेत्र के लिए चिंतित थीं।

कांग्रेस विधायकों ने कार्यसूची फाड़ी और सदन में उछाली। इसके बार वेल में धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बेहद दुखद है। सदन के अंदर सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट को तोड़ दिया गया।

विपक्ष ने सचिव की टेबल पटकी, माइक तोड़ा

कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के विरोध के चलते लगातार कार्यवाही स्थगित की जा रही है। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी नेताओं ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की। साथ ही माइक तोड़ दिया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में लहराए कागज। लगातार कर रहे प्रदर्शन और नारेबाजी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *