काशीपुर:
काशीपुर में निजी अस्पतालों की मनमानी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वेदांता हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही और आयुष्मान योजना का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी है। कुमाऊं कॉलोनी निवासी पीहू नाम की बच्ची बीमार थी, जिसे वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने इलाज आयुष्मान योजना से कराने की मांग की, लेकिन अस्पताल ने इलाज शुरू करने के साथ ही अलग से बिल भी वसूलना शुरू कर दिया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने और योजना का गलत फायदा उठाने के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि अस्पताल पर कार्रवाई के बाद ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर काशीपुर तहसीलदार पहुंचे और परिजनों का आश्वासन दिया जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह कार्रवाई हॉस्पिटल के खिलाफ की जाएगी। इतना ही नहीं, युवा नेता गगन कंबोज ने भी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए। गगन कंबोज का कहना है कि वेदांता हॉस्पिटल पर पहले भी कई बार ऐसे आरोप लगे हैं लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान नहीं दिया। जनता के संरक्षण में चल रहे ये अस्पताल लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।