मसूरी:
मसूरी एमपीजी कॉलेज में बवाल! गुप्त बैठक, प्राचार्य के इस्तीफे की माँग से गरमाया माहौल
एमपीजी कॉलेज मसूरी में मंगलवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। छात्र-छात्राओं और पूर्व छात्रों ने प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध किया। आरोप है कि कॉलेज में अनुशासनहीनता, शिक्षा की गिरती गुणवत्ता और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार लंबे समय से हो रहा है।छात्र प्राचार्य से मिलने पहुँचे, पुलिस बुला ली गई:
छात्रों की शिकायतें सुनने के बजाय प्राचार्य अनिल चौहान ने पुलिस बुला ली, जिससे गुस्सा भड़क उठा।नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी कॉलेज पहुँचीं और स्टाफ के साथ बैठक की, लेकिन मीडिया और पूर्व छात्रों को अंदर नहीं जाने दिया गया।बैठक के दौरान एक छात्रा ने शिक्षिका रिया शर्मा को चोरी-छिपे वीडियो बनाते हुए पकड़ा। इस पर जब छात्रों ने विरोध किया, तो शिक्षिका ने मीरा सकलानी से कथित रूप से बदसलूकी की।छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और “मिलने का समय” वाला बोर्ड तक तोड़ डाला। उन्होंने प्राचार्य के इस्तीफे की माँग की।मीरा सकलानी का सख्त रुख:
शिक्षिका की माफी को मीरा सकलानी ने नाकाफी बताया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए।मीडिया ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन प्राचार्य ने कोई जवाब नहीं दिया।छात्रों ने कहा है कि अगर एक सप्ताह में प्राचार्य को नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।