उत्तराखण्ड

आईएपीएम के डॉ. डी. डी. मित्तल बने उत्तराखंड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति के सदस्य

आईएपीएम के डॉ. डी. डी. मित्तल बने ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ के सदस्य
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने संगठन की ओर से दी बधाई एवं शुभकामनाएं
नई दिल्ली/देहरादून। इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल को ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ का सदस्य बनाया गया है। महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस समिति में आईएपीएम के प्रतिनिधि के अलावा 7 अन्य गैर सरकारी सदस्य भी शामिल किये गये हैं।


आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने श्री मित्तल को पुष्प गुच्छ भेंट कर संगठन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री मित्तल संगठन की कई प्रमुख समितियों में सम्मलित होने के साथ-साथ उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना संचालन समिति के सदस्य भी रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने उन्हे बधाई देते हुए कहा कि विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति में उनके सदस्य बनाये जाने से उत्तराख्रंड में संगठन के प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है। इससे समाचार पत्रों के हितो के मामलों को हम बेहतर तरीके से सरकार के समक्ष रख सकेंगे।
डॉ. मित्तल ने इस नियुक्ति के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समिति में आईएपीएम का प्रतिनिधित्व हमारे लिए गौरव का विषय है। समाचार पत्रों व पत्रकारों के हितों के लिए महानिदेशक द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यन्त प्रशंसनीय एवं मैत्रीपूर्ण हैं। सूचीबद्धता संचालन समिति के गठित होने से निश्चित तौर पर प्रकाशकों को खुशी मिलेगी।
गौरतलब है कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) भारतीय प्रेस परिषद द्वारा विधिवत अधिसूचित संगठन है जो राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अग्रणीय कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर संगठन की ओर से श्री पवन नवरत्न, अर्जुन जैन, शक्ति सिंह बर्थवाल, डा. पवन गुप्ता, वन्दना सहयोगी, विमला मित्तल, महेश कुमार शर्मा, जे. के मिश्रा व यश पांचाल आदि ने विभिन्न माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *