देहरादून।आगामी पांच सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है।मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की।इस दौरान बैठक में कुछ अधिकारी देर से पहुंचे थे, जिनको विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने फटकार भी लगाई।
उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारी पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अन्य तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दियाl स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऋतु खंडूरी भूषण की तरफ से साफ किया गया है कि बिना पास के किसी को भी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।