उत्तराखण्ड

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 26 घायल

नरेंद्रनगर ब्लॉक के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस (यूके 07 पीए 1769) अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही अलग-अलग स्थानों से एसडीआरएफ की पांच टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

टिहरी जिला प्रशासन के मुताबिक बस में कुल 29 यात्री सवार थे। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान बाहरी राज्यों के पर्यटकों के रूप में हुई है। घायलों में से 17 को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। इसके अलावा चार यात्रियों को नरेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। खाई में गिरने के कारण राहत और बचाव में काफी कठिनाई आ रही है, लेकिन टीमें लगातार घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं। प्रशासन ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *