उत्तराखंड

20वां नाबोत्सव का हुआ समापन, उत्तराखंड ने किया शानदान प्रदर्शन

20वां नाबोत्सव का हुआ समापन, उत्तराखंड ने किया शानदान प्रदर्शन

– 26 से 29 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय आयोजन में देशभर की नाबार्ड टीमों ने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया

– समापन समारोह में डॉ. अजय कुमार सूद, उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

– बैडमिंटन और टेबल टेनिस में मेजबान राज्य उत्तराखंड ने किया शानदार प्रदर्शन

29 नवंबर 2025 को देहरादून में नाबार्ड के अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव नाबोत्सव का 20वां संस्करण संपन्न हुआ। 26 से 29 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय इस आयोजन में देशभर की नाबार्ड टीमों ने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आपसी सौहार्द और टीम भावना को बढ़ावा मिला।

समापन समारोह में डॉ. अजय कुमार सूद, उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लव राज सिंह धरमशक्तु, प्रसिद्ध पर्वतारोही, और उनकी पत्नी रीना कौशल धरमशक्तु, एक कुशल साहसिक यात्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों को खेल और जीवन दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय की प्रमुख उपलब्धियों में मेजबान राज्य उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस पुरुष एकल में पंकज यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रैकेट खेलों में उत्तराखंड की श्रेष्ठता को पुनः सिद्ध किया। बैडमिंटन महिला एकल पूजा कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेजबान टीम को गौरवान्वित किया। बैडमिंटन मिश्रित युगल में उत्तराखंड की जोड़ी वीरेश एवं पूजा कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट तालमेल का प्रदर्शन किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कैरम पुरुष एकल में सतीश शिरसाट (मुंबई एचओ) ने प्रथम, सुरेश एच. कोहली (असम) ने द्वितीय, प्रकाश बोकडे (मध्य प्रदेश) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला एकल में गीता जी. हक्के (मुंबई एचओ) ने प्रथम, अरति ज़ाल्को (पश्चिम बंगाल) ने द्वितीय, लक्ष्मी देवी (हिमाचल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिश्रित युगल में मुंबई एचओ की जोड़ी टी.के. मागेला एवं शीटल हक्के ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बैडमिंटन पुरुष एकल ने रविंद्र शर्मा (मुंबई एचओ) ने प्रथम स्थान हासिल किया। महिला एकल में पूजा कश्यप (उत्तराखंड) ने प्रथम स्थान हासिल किया। टीम इवेंट में मुंबई एचओ विजेता बनी।

टेबल टेनिस पुरुष एकल में पंकज यादव (उत्तराखंड) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मीगन पनमी (मणिपुर) ने द्वितीय, संजय कुमार अरोहन (मुंबई एचओ-1) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संजय कुमार अरोहन (मुंबई एचओ-1) ने तृतीय, महिला एकल में पुनम गुप्ता (पंजाब/हरियाणा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभा बी. तालेकर (मुंबई एचओ-1) ने द्वितीय, गायत्री डी (कर्नाटक) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष टीम में हिमाचल प्रदेश ने प्रथम, मुंबई HO-1 – द्वितीय, मुंबई HO-2 – तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्रिकेट में नॉर्थ ज़ोन विजेता रहा जिसमें प्रथम उपविजेता: हेड ऑफिस मुंबई, द्वितीय उपविजेता: वेस्ट ज़ोन और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बल्लेबाज़: भानु दाबास (HO मुंबई) रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: योगेश कुमार (वेस्ट ज़ोन) बने।

शतरंज में विजेता बने महेंद्र सिंह उमर (राजस्थान RO), प्रथम उपविजेता: महेश कुप्पुस्वामी (गुजरात RO), द्वितीय उपविजेता: सचिन नागप्पा केरीयम्मादेवर (केरल RO) रहे।

संगीत में विजेता बने दीपक पावलंकर (हेड ऑफिस मुंबई)। प्रथम उपविजेता: डॉ. शश्वती सुभद्राशिनी (तेलंगाना RO), द्वितीय उपविजेता: तरुण खुंगर (पंजाब RO) रहे।

कार्यक्रम का समापन शशि कुमार, महाप्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। नाबोत्सव 2025 ने आपसी सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को पुनः स्थापित किया, जो नाबार्ड की कर्मचारी सहभागिता और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *