नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फैसले ने साबित कर दिया है कि पांच अगस्त, 2019 का फैसला पूरी तरह से संवैधानिक था।उन्होंने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। पांच अगस्त, 2019 को, पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का एक दूरदर्शी फैसला लिया। तब से जम्मू कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति लौट आई है।अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने से जुड़े मामलों पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिए है कि वो जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराएसुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।”
- ← उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट के एक्ज़ीबिशन एरिया में पहुंची आम जनता
- प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ →