Latest News अन्य उत्तराखंड देश

मुख्य सचिव ने राज्य व जिला आपातकालीन परिचालन केंद्रों में नोडल अधिकारियों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए

देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने भारी बारिश के दृष्टिगत दोनों आयुक्तों समेत सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतने एवं सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने राज्य व जिला आपातकालीन परिचालन केंद्रों में नोडल अधिकारियों को तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून काल में संवेदनशील स्थानों में JCB मशीनें तैनात की जाएं, ताकि आम जनता को आवागमन मे कोई परेशानी का सामना ना करना पडे़।

मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वर्षाकाल में नदियों व बैराजों के जलस्तर पर पैनी नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियों हेतु चिन्हित खाद्यान्न गोदामों में खाद्यान्न की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनता से अपील की है कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा पर मौसम के अनुसार ही निकलने की सलाह दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *