नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की, लाभार्थियों ने बताया कि किफायती आवास और रसोई गैस जैसी कई सरकारी योजनाओं से उन्हें कैसे लाभ हुआ है।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं और यह लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है, ये एक रिकॉर्ड है। पिछले 10 वर्षों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव ‘साहस, संतुष्टि और सपनों’ से भरी कहानी है। 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं और उन्हें बैंकों द्वारा 7.5 लाख करोड़ रुपये दिए गए।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। दूर-दूर गांव तक पहुंच रहा है और गरीब से गरीब को जोड़ रहा है। इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी देशवासियों और माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करता हूं।प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रा लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय उस व्यक्ति तक पहुंचने का है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रहा है।