उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इस मामले पर टिप्पणी कि है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि जो भी टिप्पणी की गई वह किसी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है।दरअसल, उत्तर प्रदेश चुनाव के सिलसिले में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम उलेमाओं के साथ बैठक की और भाजपा के लिए समर्थन मांगा। मंच के कुछ सदस्यों ने अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में प्रचार किया।
इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अख्तर और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन आदि शामिल थे। मोहम्मद अख्तर ने कहा कि न तो सरकार और न ही संघ का ऐसी किसी धर्म संसद से कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करता और ऐसी टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने मुस्लिम समाज और महिलाओं के लिए मोदी सरकार के कामकाज तारीफ की। मंच ने इन तीन जिलों में सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में समर्थन जुटाने के उद्देश्य से मुस्लिम उलेमा और अन्य विद्वानों के साथ बैठकें भी की।