राजपुर रोड स्थित आनन्दपुरी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट का है मामला

देहरादून

मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही किमी की दूरी हाथीबडकला मार्ग पर स्थित आनन्दपुरी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के राजमा चावल में मरा हुआ कॉकरोच निकला। जिसको लेकर जब स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट संचालक के बात की गई तो वह अपनी गलती मानने के बजाए कहने लगे की उन्होंने स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में कॉकरोच मारने की दवाई डाली है जिसके कारण कॉकरोच खाने में घुस गए।
शनिवार करीब 5 बजे लक्ष्य सहाय, सुहैल सैफी व जाहिद अली खाना खाने के लिए हाथीबडकला मार्ग पर स्थित आनन्दपुरी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में गए।  उन्होंने दो पनीर डोसा, आलू पूरी व राजमा चावल का आर्डर दिया जब वह राजमा चावल खाने लगे तो राजमा चावल में से मरा हुआ कॉकरोच निकला। जिसके बाद उन्होंने खाना नहीं खाया और इसकी शिकायत हाथीबडकला मार्ग पर स्थित आनन्दपुरी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट की संचालक कमलेश से की गई तो वह अपनी गलती मानने लगी लेकिन तभी उनका बेटा या कर्मचारी मौके पर आया और वह अपनी गलती मानने के बजाए कहने लगा कि उन्होंने स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में कॉकरोच मारने की दवाई डाली थी जिसके कारण कॉकरोच अपनी जान बचाने के लिए खाने में घुस गए हैं। वहां मौजूद लोगों को कहना था कि खाने की खराबी और बासी खाना परोसने की शिकायत पहले भी आनन्दपुरी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में आई है। इस मामले को खाद्य विभाग के सामने भी रखा जाएगा।