देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी प्रशासन को किया अलर्ट
देहरादून। यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर स्याना चट्टी के पास अचानक भारी मलबा और पानी आने से यमुना नदी पर झील जैसी स्थिति बनने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि झील से उत्पन्न हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मौके पर रेस्क्यू एजेंसियां पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य के लिए पूरी तैयारी की गई है। शुक्रवार सुबह विशेषज्ञ टीम भी मौके पर पहुंचेगी, जिनके सुझावों के आधार पर झील को सुरक्षित रूप से खोलने की दिशा में कार्रवाई होगी।
इस बीच उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। यमुना नदी से लगे सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।