खटीमा:
धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के बाद अब चंपावत जिला साहसिक पर्यटन की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसके लिए शासन ने प्रयास भी शुरू कर दिए है. सीएम धामी की विधानसभा चंपावत में साहसिक पर्यटन के विकास हेतु पर्यटन विभाग ने जिले के बाणासुर इलाके के बाद अब जिले के दूरस्थ डांडा ककनाई इलाके में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण को शुरू कर दिया है.
डांडा ककनाई को पैराग्लाइडिंग के नए हब के रूप में विकसित करने और युवाओं को साहसिक पर्यटन के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की इस कवायद में डांडा में 6 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रथम बैच और 26 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक दूसरे दल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डांडा में ”पैराग्लाइडिंग उड़ान अभ्यास” नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. ताकि डांडा ककनई क्षेत्र भी पैराग्लाइडिंग के लिए तेजी से विकसित हो सके.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पर्यटन क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में साहसिक पर्यटन को नई उड़ान देने की वर्तमान में कवायद चल रही है. जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र बाणासूर के बाद अब पूर्णागिरी तहसील क्षेत्र के डांडा ककनई क्षेत्र भी पैराग्लाइडिंग के लिए तेजी से विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में वर्तमान में डांडा में ”पैराग्लाइडिंग उड़ान अभ्यास” नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को सोलो पैराग्लाइडिंग पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
युवा पायलटों को अभी सोलो उड़ान की ट्रेनिंग दी जा रही है और 100 घंटे की उड़ान पूरी होने पर वे टैंडम (कमर्शियल) पायलट बनने के लिए पात्र हो जायेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में यहां पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती हैं. इसी क्रम में जिले का दूरस्थ क्षेत्र डांडा भी तेजी से भविष्य के पैराग्लाइडिंग हब के रूप में विकसित किया जा रहा है.
पूर्व में पैराग्लाइडिंग पायलटों ने बाणासूर किले क्षेत्र से उड़ान भरी थी, लेकिन ककनई साइट पैराग्लाइडिंग के लिए अधिक उपयुक्त पाए जाने के बाद यहां एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों को पंख लगने की उम्मीद जगी है. पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षकों के अनुसार फिलहाल यहां उड़ान भर रहे पायलट करीब तीन घंटे तक आसमान में रोमांचक उड़ान का अनुभव कर रहे हैं.
यह स्थल पैराग्लाइडिंग के सभी मानकों पर खरा उतर रहा है. यहां बेहतर थर्मल, उपयुक्त हवा का रुख और सुरक्षित लैंडिंग ग्राउंड उपलब्ध है. महाराष्ट्र से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षक आकाश ने भी ककनई को पैराग्लाइडिंग के लिए अत्यंत उपयुक्त बताया और कहा कि भविष्य में यहां राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं.
चंपावत सूचना विभाग से मिली जानकारी अनुसार पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल की पहल पर प्रदेश में नई पैराग्लाइडिंग साइट्स चिह्नित की जा रही हैं और राज्य के 120 से अधिक पैरा पायलटों को विशेषज्ञ पर्यवेक्षण में प्रशिक्षित करने का कार्य चल रहा है.
संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम बलवंत सिंह कपकोटी, प्रशिक्षण समन्वयक एवं साहसिक खेल अधिकारी, भीमताल के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।डांडा ककनई क्षेत्र पर्यटन और साहसिक खेलों के मानचित्र पर तेज़ी से जहां उभरेगा वही इन दोनों स्थलों के विकसित होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और एडवेंचर टूरिज्म के नए अवसर खुलेंगे तथा चम्पावत जिला साहसिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा.