उत्तराखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार के लिए बाबा रुद्रनाथ की नगरी रुद्रप्रयाग पहुंचे गुलाबराय मैदान स्थित हेलीपैड में लैंडिंग के बाद सबसे पहले गृहमंत्री रुद्रनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इसके बाद शाह ने रुद्रप्रयाग मेन बाजार में जनसंपर्क व डोर टू डोर प्रचार अभियान कर बीजेपी प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए वोट मांगे इस कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री अमित शाह पूर्व सैनिकों से संवाद किया l
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश का कोई भू-भाग ऐसा नहीं होगा, जहां से लोग चारधाम में नहीं आते होंगे और देश में कोई ऐसा छोर भी नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा में उत्तराखंड का जवान तैनात न हो देश के पहले CDS के रूप में जनरल बिपिन रावत ने हमेशा देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और तीनों सेनाओं को आधुनिक बनाने हेतु अहर्निश प्रयास किए। पूरा देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता है।