Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन देश राजनीती वेब वायरल

भाजपा नहीं करती हैं सेना का सम्मान : डॉ जसविंदर सिंह गोगी

देहरादून। भाजपा के द्वारा सदैव सेना का अपमान ही किया गया है २२ अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद देश की सुरक्षा के लिए, जो लोग शहीद हुए उनके बदले के लिए सेना ने जिस शौर्य का प्रदर्शन किया और आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया पूरा देश सेना के सामने नतमस्तक है पर भाजपा नेताओ के बेहूदे बयानों से जानता आक्रोशित है, आज महानगर कांग्रेस द्वारा डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के क़ाबीना मंत्री के द्वारा हमारी शान सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की गई है उसके विरोध में भाजपा का पुतला दहन एश्ले हाल चौक पर किया गया जिसके भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनमानस भी शामिल था। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि एक तरफ़ भाजपा का मंत्री हमारी देश की बेटी को पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन बताता है और भाजपा के सब नेता खामोश बैठे हैं वही दूसरी तरफ़ तिरंगा शौर्य यात्रा निकालने का ढोंग रचती है भाजपा, ये भाजपा का दोहरा चरित्र है, देश की बेटी के लिए ऐसे बेहूदे बयान देते हैं और दूसरी तरफ़ महिला सम्मान की झूठी बाते करते हैं, आज पूरा देश आक्रोशित है क्रोधित है पर मोदी जी खामोश है, अमित शाह चुप हैं इन दोनों की खामोशी बता रही है की ये दोनों इस बयान का समर्थन करते हैं। ये पहली घटना नहीं है जब भाजपा के द्वारा सेना का अपमान किया गया हो, २२ अप्रैल को पहलगाम में शहीद हुए मेजर नरवाल की विधवा के बारे में भी भाजपा ने अपशब्द कहे उसे देशद्रोही तक बोला तब भी भाजपा खामोश रही। उन्होंने कहा कि मोदी ने सेना की शहादत का अपमान किया है हमारी देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है आज दूसरे देशों की इतनी हिम्मत हो जाती है की वो हमारे देश की सेना के लिए युद्ध विराम की घोषणा करे ये हमारी संप्रभुता पर चोट है, राहुल जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस विषय पर स्पेशल सेशन बुलाने की माँग की पर सरकार उस पर भी चुप है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जो काम सरकार को करना चाहिए वो कदम उच्च न्यायालय ने उठाया और उस घिनौनी मानसिकता के व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है। भाजपा सिर्फ देश प्रेमी होने का दिखावा करती है उसे ना इस देश से ना देश की जानता के हितों से कोई सरोकार है भाजपा के लिए सिर्फ चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत,प्रदेश महा मंत्री मनीष नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, आलोक मेहता, पार्षद अभिषेक तिवारी, मुकीम अहमद भूरा, मोनिका चौधरी, अर्जुन पासी,सुनील जैसवाल, जगदीश धीमन , राजकुमार जैसवाल, सूरज छेत्री, सावित्री थापा,राजेश पुंढिर ,गौरव शर्मा, वीरेंद्र पवार, शकील मंसूरी, इकराम प्रवीण भारद्वाज, शाहिद अहमद, सूरज छेत्री, आतिफ़ शेख,विजेंद्र चौहान, राजीव चौधरी, अमनदीप सिंह,मनीष गौनियाल,सुनील थपलियाल,विकास, एकराम एदाशी, उदवीर सिंह पवार, राज कुमार, संजय शर्मा, लकी राणा, राजेश सिंह, गोपाल सिंह, अरुण बलूनी, मंजू चौहान, दीपक, सुनीता, जगत सिंह, अशोक कुमार, अतुल, वरुण पासी, आदि मौजूद थे।.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *