Latest News अंतराष्ट्रीय अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी दिल्ली/NCR देश

अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की दर्दनाक मौत, चालक घायल

देहरादून। जनपद के भतरौंजखान थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। दिल्ली से देघाट की ओर जा रही एर्टिका कार (UK19TA-2494) ग्राम पनुवाडोखन के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। कार में दो लोग सवार थे। मृतक की पहचान 18 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र चंदन राम, निवासी ग्राम तिमली, पीपोरा, तहसील स्याल्दे, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वहीं, चालक सुरेश राम (45 वर्ष), पुत्र बहादुर राम, निवासी संगम विहार, नई दिल्ली, गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर घायल को बाहर निकाला और उपचार हेतु रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। वहीं, मृतक मोहित कुमार के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान में रखा गया है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह पांती के अनुसार, घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग को सुरक्षित बनाए जाने की मांग की है। बताया गया है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह क्षेत्र बेहद जोखिमभरा है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *