अंकिता भंडारी कांड की मुख्यमंत्री धामी द्वारा सीबीआई जांच के आदेश किए जाने का स्वागत
दिल्ली के प्रवासी संगठनों राज्य आनंद कार्यों और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकित भंडारी कांड की सीबीआई जांच कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है आज इन संगठनों की ओर से चिन्हित राज्य अधिकारी संघ समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप और कांग्रेस के पूर्व सैनिक सचिव हरिपाल रावत ने संयुक्त रूप से जारी एक बयान में कहा है कि यद्यपि इसमें काफी देर की गई परंतु यदि आंदोलनकारियों द्वारा व्यापक संघर्ष ना छेड़ जाता तो भाजपा इस मामले को दबाने में लगी थी दोनों नेताओं ने कहा कि उनकी मांग है सीबीआई जांच” टाइम बाउंड” , जांच की जाए और उसका समयबद्ध कार्यक्रम घोषित किया जाए।
इन आंदोलनकारी ने राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के एक सक्रिय जज द्वारा सीबीआई जांच की देखने के जाने की अपनी पुरानी मांग पर अपने को कायम रखा है और कहा है कि सरकार को आंदोलनकारी की भावना का सम्मान करना चाहिए।
