Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन देश राजनीती

खनन मामले पर त्रिवेंद्र रावत के आरोपों का मुख्यमंत्री जवाब दें : धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खनन के मामले पर लगाए गए आरोपों पर अपराध पूर्ण चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आरोप गंभीर हैं और मुख्यमंत्री को उनके तह तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खनन सचिव ने जवाब दिए हैं। राज्य का कोई भी व्यक्ति उनके जवानों से संतुष्ट नहीं है और यह महज लीपा पोती दिखाई देती है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह खनन के मामले पर श्वेत पत्र लेकर सामने आए। उन्होंने हालांकि त्रिवेंद्र रावत द्वारा खुद को शेर और अधिकारियों को कुत्ता बताए जाने की कड़ी आलोचना की और त्रिवेंद्र रावत से कहा कि वह अपने बयान को वापस ले। उन्होंने कहा अधिकारी हमारे राज्य की शान है। यह अलग बात है कि नेता भी कुछ भ्रष्ट है कुछ अधिकारी भी भ्रष्ट है और इसी तरह से किसी भी क्षेत्र में बहुत सारे लोग भ्रष्ट हैं। जिनका अपमान होना चाहिए और समाज से उनको किनारा किया जाना चाहिए और जो जेल जाने लायक है उन्हें जेल भी भेजा जाना चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने राज्य में खनन के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वह इस पर तत्काल रोक लगाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *