उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में सीएम धामी का प्रवास, सेना-ITBP-NDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन पर रखी सीधी नजर

उत्तराखंड : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की सघन निगरानी के लिए उत्तरकाशी में प्रवास कर रहे हैं। हालिया आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बचाव कार्यों की त्वरित एवं प्रभावी समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सेना, आई.टी.बी.पी. (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस), एन.डी.आर.एफ. (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एस.डी.आर.एफ. (राज्य आपदा मोचन बल) और स्थानीय प्रशासन मिलकर पूरी मुस्तैदी से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। सभी एजेंसियों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन सुनिश्चित किया गया है ताकि किसी भी प्रभावित व्यक्ति तक शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर बचाव एवं राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि हर प्रभावित परिवार तक तत्काल मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक की जान की सुरक्षा और पुनर्वास है, और इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपदा के दौरान संचार, स्वास्थ्य, भोजन और आवास की व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील है तथा इस आपदा की घड़ी में हर नागरिक के साथ खड़ी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *