उत्तराखंड

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस का काशीपुर में जोरदार प्रदर्शन, CBI जांच और VIP दोषियों के खुलासे की मांग

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड की तपिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
पूरे प्रदेश में मामले की सीबीआई जांच और हत्याकांड में शामिल कथित वीआईपी दोषियों को सामने लाने की मांग लगातार तेज़ होती जा रही है।इसी कड़ी में आज काशीपुर में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी।बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से पर्दा उठाने औरदोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की काशीपुर महानगर जिलाध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व मेंदर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एसडीएम कोर्टपरिसर में एकत्र हुए।जहाँ नारेबाज़ी के ज़रिए धामी सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की गई।प्रदर्शन में क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी, निगम पार्षद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।गगनचुंबी नारों के साथ चेतावनी दी गई कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा,कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी कुर्सी बचाने के डर से सूबे की बेटी अंकिता भंडारी के हत्याकांड को दबाने की कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को सच्चाई सामने लानी ही होगी
और हत्याकांड से जुड़े सभी वीआईपी चेहरों को बेनकाब करना होगा।अब बड़ा सवाल यही है कि क्या सरकार जनता की मांग पर सीबीआई जांच कराएगी या अंकिता को न्याय की लड़ाई और लंबी होती जाएगी?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *