Breaking News
उत्तराखण्ड

देहरादून : साइबर ठगों ने फिर उड़ाए लाखों रुपए

देहरादून। साइबर ठगों ने राजधानी देहरादून में एक दंपति को निशाना बनाकर उनके बैंक खातों से ₹2,63,000 की रकम उड़ा दी। पीड़ित गजेन्द्र सिंह ने प्रेमनगर थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

गजेन्द्र सिंह निवासी प्रेमनगर, देहरादून ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता चौहान को 26 जुलाई को एक व्यक्ति ने कॉल कर स्वयं को YONO SBI एजेंट बताया। इसके बाद उसने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा।  YONO ऐप मानकर उनकी पत्नी ने उस लिंक पर बैंक खाते का विवरण भर दिया।

खाता विवरण भरते ही उनके खाते से लगातार तीन ट्रांजैक्शन में रकम निकाल ली गई।

  • पहली बार ₹1,30,000

  • दूसरी बार ₹1,30,000

  • तीसरी बार ₹23,000

कुल मिलाकर ठगों ने ₹2,63,000 पर हाथ साफ कर दिया।

गजेन्द्र सिंह ने बताया कि ठगी का पता चलते ही उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (1930) पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही उन्होंने बैंक से भी संपर्क किया, जहां स्टेटमेंट में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई।

पीड़ित परिवार ने थाना प्रेमनगर में आवेदन देकर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम निकल जाने से परिवार गंभीर आर्थिक संकट में है। थाना प्रेमनगर पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या कॉल पर भरोसा न करें और बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *