देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध फिल्म निर्देशिका परिणीता बडोनी द्वारा निर्देशित गढ़वाली फिल्म “कारा एक प्रथा” का उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली के द्वारका स्थित वेगास मॉल में उद्घाटन किया। इस मौके पर सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रमेश रावत और फिल्म अभिनेत्री संयोगिता ध्यकनी भी मौजूद थी।
इस पिक्चर में गढ़वाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित कथानक को आधार बनाकर फिल्म को निर्मित किया गया है। शराब के प्रति प्रचलन से गढ़वाल में परिवारों के बिखराव को इसमें मुख्य भूमिका में रखा गया है फिल्म देखने के बाद धीरेंद्र प्रताप ने इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रमेश सिंह रावत के अभिनय को बेजोड़ बताया वही फिल्म अभिनेत्री शिवानी भंडारी के रोल को भी उन्होंने सराहा।
उल्लेखनीय है फिल्म एक ही दिन दिल्ली में द्वारका में वेगास मॉल और इंदिरापुरम गाजियाबाद यूपी में जयपुरिया मॉल में प्रदर्शित की गई है। जहां भारी भीड़ फिल्म को देखने आ रही हैं।