Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी देश मेडिकल वेब वायरल सक्सेस स्टोरी

डीएम, एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण

उधमसिंहनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ मंडी समिति खटीमा में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
खटीमा मंडी में नगर पालिका परिषद खटीमा की मतगणना होगी तथा मतदान हेतु मतदान पार्टियां भी यहीं से रवाना होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंडी से खटीमा नगर निकाय की मतदान पार्टियां रवाना होंगी व मतगणना होगी इसलिए सभी तैयारियां 20 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा 25 जनवरी को मतगणना होगी इसलिए मतगणना की तैयारियां भी पहले ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें व कनॉथ तथा मतगणना कक्षों में जालियां लगाई जाए। उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने प्रेक्षक के लिए एक रूम अलग से बनाते हुए रूम में कंप्यूटर, इन्टरनेट व्यवस्था कर बैरिकेटिंग भी कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्ट्रांग रूम व मतगणना हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने मतगणना स्थल की पर्याप्त बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि नगर पालिका परिषद खटीमा में 20 वार्ड है जिनमें निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु 72 बूथ बनाए गए हैं तथा 4 सैक्टर व 2 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, कस्तुभ मिश्रा, तहसील व मंडी स्टाफ उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *