Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी देश मेडिकल राजनीती वेब वायरल सक्सेस स्टोरी

गौ कशी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस की आज हरभजवाला टीस्टेट के पास गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पटेलनगर तथा बसन्त विहार क्षेत्र में हुयी गौ कशी की घटनाओं का दून पुलिस ने अनावरण किया हैं। घटनाओं में शामिल सहारनपुर के गैंगस्टर सहित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुये हैं। अभियुक्तों के तीसरे साथी को पुलिस द्वारा टी स्टेट के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रोके जाने पर अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये थे। पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस द्वारा बचाव में किये गये जबाबी फायर में दो बदमाश घायल हुये। पुलिस मुठभेड़ मे एक बदमाश के पैर व दूसरे बदमाश के हाथ में गोली लगी। मुठभेड़ में घायल बदमाशो को तत्काल पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी देहरादून अजय सिह द्वारा अस्पताल जाकर उपस्थित अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। मुठभेड़ में घायल बदमाश वकील सहारनपुर का गैंगस्टर है, अभियुक्त के विरूद्ध पशु क्रूरता सहित विभिन्न अपराधों के लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस के साथ मुठभेड में गिरफ्तार अभियुक्त पुनः गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 18 जनवरी को श्रीमती उषा देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी भट्टा कॉलोनी हरबंस वाला बसंत विहार देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 17 जनवरी 2025 को उनकी गाय को चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना वसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 12 /25 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग की प्रारंभिक विवेचना में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उक्त गौवंश को टी स्टेट के पास अवैध रूप से कटान किए जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी पशु चिकित्सक से जांच कराई गई, जिसके द्वारा गोवंश कटान की पुष्टि की गई, जिस पर अभियोग में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गौवध की संबंधित धाराओं की वृद्धि की गयी।

वहीं दूसरी तरफ 19 जनवरी को कोतवाली पटेलनगर को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अल्का डेयरी के बगल में एक सूखे तालाब के पास गौ वंश के कटी अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुयी प्राप्त सूचना पर कोतवाली पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर दो गौ वंश कटी हुयी अवस्था में पड़े थे मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर पशु मांस का परिक्षण कराया गया तो पशु चिकित्सक द्वारा उसके गौ मांस होने की पुष्टि की गयी घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध सख्या 39/2025, धारा 11 (1)/3/5 उत्तराखण्ड गौ -वशं संरक्षण अधिनियम तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुये मुखबिर के माध्यम से संदिग्ध अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारियाँ एकत्रित की गयी।

इसी बीच आज तड़के सुबह थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दरू चौक के पास चैकिंग के दौरान एक इलैक्ट्रिक टेम्पों में सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो टेम्पो सवार व्यक्ति टेम्पो को तेजी से चलाते हुये मौके से फरार हो गये। जिस पर अलग- अलग पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध टेम्पो की तलाश करते हुये उसे हरबजवाला के पास घेर लिया गया। स्वंय को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख टेम्पो सवार व्यक्तियों द्वारा टेम्पो को टी स्टेट की ओर कच्चे रास्ते पर तेजी से भगा दिया, जहाँ कुछ दूर आगे जाने के बाद उक्त टेम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गया तथा टेम्पो सवार व्यक्ति टेम्पो से निकल कर जंगल की ओर भागे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, पुलिस द्वारा अपने बचाव में किये गये जबाबी फायर में एक बदमाश आरिश पुत्र कल्लू निवासी गन्देवाड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के पैर तथा दूसरे बदमाश वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर निवासी गन्देवाड़ा, थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के हाथ में गोली लगी जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान तीसरा व्यक्ति जंगल की ओर भाग गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा टी स्टेट के जंगलों से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान नदीम पुत्र नईम निवासी मौहल्ला बेरून कोटला, कोतवाली देवबन्द सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल लोहिया नगर, पटेलनगर के रूप में हुयी। मौके से पुलिस टीम को बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे 04 खोखा कारतूस तथा मौके पर पल्टे टेम्पो से गौ कशी में प्रयुक्त 01 चापड़, 01 कुल्हाड़ी तथा 01 छुरी बरामद हुयी।

आज दोपहर 2:30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये बताया की गिरफ्तार अभियुक्त काफी लम्बे समय से गौकशी के कार्य में लिप्त हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 17 जनवरी को वह अपने एक अन्य साथी फरमान के साथ सहारनपुर से देहरादून आये थे, जहाँ उनके द्वारा 17 जनवरी को टी स्टेट के पास से एक गाय को चोरी कर उसका अवैध कटान किया गया था, उसके बाद अभियुक्तों द्वारा 19 जनवरी को पटेलनगर क्षेत्र में भी गौ कशी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनके द्वारा पशु मांस को अभियुक्त नदीम के टेम्पों से तस्करी कर ले जाया गया था, जिसे उनके द्वारा तुन्तोवाला निवासी अनीश नाम के व्यक्ति को आगे बेचने के लिये सप्लाई किया गया था, आज भी अभियुक्त गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *