देहरादून – उत्तराखंड में शनिवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया। भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी थी।अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं मोडिफाइड मर्कली के अनुसार, भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसे सभी ने महसूस किया होगा।
- ← विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री
- डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सभी एफएसटी, एसएसटी टीमों को सक्रिय रहते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए →